भव्य अन्नकूट महोत्सव संपन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
हजारों भक्तों ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन किया धन्य
अयोध्या. सिद्धपीठ करतालिया बाबा आश्रम मंदिर, अयोध्या में आज भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता परमार्थिक गौ-सेवी संत, श्री महंत रामदास जी महाराज ने की।
इस अवसर पर युगल सरकार श्री सीताराम जी को 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का छप्पन भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात आरती उतारी गई और भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ।
श्री महंत रामदास जी महाराज ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के पश्चात माता सीता सहित अयोध्या लौटे थे, तब नगरवासियों ने दीपोत्सव मनाकर उन्हें 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए थे। तभी से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे आज भी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ निभाया जा रहा है।
इस अवसर पर अयोध्या के लोकप्रिय सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री पवन पांडे, सपा नेता श्री चंद यादव, श्री रामबख्श यादव, श्री मौजी राम यादव, श्री अखिलेश पांडे, श्री वासुदेव यादव, श्री बलराम यादव, श्री हरिहर यादव, श्री शैलेश यादव, श्री रामजी गुप्ता, एडवोकेट गणेश दत्त पांडे, एडवोकेट प्रदीप चौबे, श्री दिलीप यादव, श्री अभिषेक यादव, श्री सभाजीत यादव , नीरज यादव रमेश यादव रवि यादव आशु यादव सहित अनेक गणमान्य लोग व संतगण – महंत आनंद दास, महंत विनोद दास, महंत कन्हैया दास – उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। आयोजन का समापन सभी अतिथियों के स्वागत-सम्मान के साथ किया गया, जिसकी व्यवस्था स्वयं श्री महंत रामदास जी महाराज द्वारा की गई।