पंजाब : सरहिंद स्टेशन के पास गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित — बड़ा हादसा टला
डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। यह ट्रेन लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे हुआ, जब ट्रेन सरहिंद से रवाना होकर अंबाला की दिशा में करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ी थी। अचानक ट्रेन के एक AC कोच से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी।
कैसे लगी आग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, सटीक कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के AC डिब्बे में पहले हल्का धुआं उठता दिखा, फिर देखते ही देखते लपटें फैल गईं और तीन डिब्बे आग की चपेट में आ गए।
यात्रियों को समय रहते बाहर निकाला गया
धुआं उठते ही ट्रेन के गार्ड और कर्मचारियों ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को सरहिंद स्टेशन के पास रोक दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों और जीआरपी (Government Railway Police) टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को कोच से सुरक्षित बाहर निकाला।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को पास के प्लेटफॉर्म और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
राहत और बचाव अभियान
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ट्रैफिक को पुनः शुरू कर दिया गया।
रेलवे तकनीकी टीम ने प्रभावित डिब्बों को अलग कर ट्रेन के शेष हिस्से को आगे रवाना करने की तैयारी शुरू की।
जांच के आदेश
सरहिंद जीआरपी थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि समय रहते ट्रेन रोक दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा —
> “जैसे ही एक डिब्बे से धुआं निकलते देखा गया, ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
रेलवे प्रशासन ने इस घटना की आंतरिक जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि शॉर्ट सर्किट कोच के भीतर हुआ या किसी तकनीकी खराबी के कारण यह आग भड़की।
घटना के बाद स्थिति
घटना के बाद यात्रियों में दहशत जरूर फैल गई थी, लेकिन रेलवे स्टाफ की तत्परता से स्थिति नियंत्रित हो गई। क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग कर लिया गया है और कोच रिपेयर टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
रेलवे ने यात्रियों को राहत सामग्री और पानी उपलब्ध कराया। यात्रियों की सूची की जांच की जा रही है ताकि कोई लापता न हो।
सुरक्षा पर सवाल और सुधार
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रेनों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अंदर फायर अलार्म या सेफ्टी डिवाइस सक्रिय नहीं हुए, जिससे आग बढ़ने से पहले चेतावनी नहीं मिल पाई।
रेल मंत्रालय ने इस संबंध में सभी जोनल रेल प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में विद्युत उपकरणों की जांच और फायर सेफ्टी ऑडिट तुरंत कराई जाए।
सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग से किसी की जान नहीं गई, लेकिन तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों की सूझबूझ और रेलवे कर्मचारियों की फुर्ती से एक बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटा है।