रामपुर के दिग्गज नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, अदालत में पेशी टली
डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे आज़म ख़ान की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई। तबीयत में गिरावट आने के बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह अचानक कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर उन्हें तत्काल दिल्ली शिफ्ट किया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया, लेकिन उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी गई है।
आजम खान की तबीयत बिगड़ने के कारण वे रामपुर की अदालत में शुक्रवार को पेश नहीं हो सके, जहां उन्हें एक मामले में उपस्थित होना था। उनके वकीलों ने अदालत को सूचित किया कि आजम खान फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी।
गौरतलब है कि आजम खान हाल ही में सीतापुर जेल से लगभग 23 महीने बाद रिहा हुए थे। रिहाई के बाद से वे लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे और अपने समर्थकों के संपर्क में बने हुए थे। हाल के दिनों में उन्होंने कई बार राजनीतिक सक्रियता के संकेत भी दिए थे।
कुछ सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई थी। अब आजम खान के बीमार पड़ने की खबर से सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल है।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, आजम खान की हालत डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर है। परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं और चिकित्सकों की अनुमति के बिना किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा।
स्थानीय नेताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि “आज़म साहब का स्वास्थ्य पार्टी और प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”
सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान की तबीयत अचानक बिगड़ी, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती
डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज जारी, हालत स्थिर
स्वास्थ्य कारणों से रामपुर अदालत में पेशी नहीं हो सकी
सीतापुर जेल से 23 माह बाद हाल ही में रिहा हुए थे
अखिलेश यादव ने हाल में रामपुर जाकर की थी मुलाकात