स्वदेशी संदेश यात्रा का काशी में उत्साहपूर्वक स्वागत एवं समापन

Update: 2025-10-17 13:07 GMT

वाराणसी। स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त की सभी बारह जिलों की स्वदेशी संदेश यात्रा शुक्रवार को काशी महानगर पहुंची। यह यात्रा नदेसर स्थित प्रांतीय कार्यालय में पहुंचकर एक सूक्ष्म बैठक के पश्चात “स्वदेशी स्वीकारो, विदेशी बहिष्कार करो” जैसे उद्घोषों के साथ आगे बढ़ी और आज़ाद पार्क, लहुराबीर में आकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर काशी महानगर की महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा में जौनपुर की ममता जी, प्रयाग के पूर्णकालिक अंकित जी, गाजीपुर के अजय जी, पूर्णकालिक गंगेश पांडेय जी तथा विवेक जी की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संयोजन काशी जिला के स्कंद जी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोनभद्र के गोपाल जी ने प्रस्तुत किया।

यात्रा में राजीव जी, अनुपम जी, सत्येंद्र जी, अनूप जी, कन्हैयालाल भारती जी, विजय जी, भारती जी, माधवी जी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की सहभागिता रही। सभी कार्यकर्ताओं ने देशी उत्पादों के उपयोग एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए स्वदेशी अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

डा अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

स्वदेशी जागरण मंच

काशी प्रांत, पूर्वी_उप्र

Similar News