मुरादाबाद बिलारी। मनमोहन शर्मा वैध जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर महिला दरोगा छाया यादव के अलावा महिला कांस्टेबल भी मौजूद रही। उन्होंने बालिकाओं की समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण भी किया।
बुधवार को कार्यक्रम के दौरान महिला दरोगा छाया यादव ने कहा कि हम सभी को अपराधों को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि उजागर करना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में भी जानकारी दी कहा कि किसी घटना को छुपाए नहीं, सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर पर सूचना गुप्त रखी जाती है और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाती है। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अनेकों समस्याएं रखी जिसे सुनकर निस्तारण भी किया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति कार्यक्रम में प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, निदेशक डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज, प्रधानाचार्य सुहासिनी सिंह,उप प्रधानाचार्य रामचंद्र शर्मा, विशाल शर्मा आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
वारिस पाशा बिलारी