ट्रैफिक पुलिस की टीम नो इंट्री व वन-वे का पालन कराने सड़क पर उतरी

Update: 2020-06-02 16:49 GMT

आजमगढ़

अनलाक-1 के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम नो इंट्री व वन-वे का पालन कराने के लिए मंगलवार की दोपहर सड़क पर उतरी। 75 वाहनों का चालान करते हुए नियमों की अनदेखी न करने की हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिस ने जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट और मास्क के निकले लोगों पर कार्यवाही की गई। कोरोना संक्रमण के खौफ के बावजूद शहर में खरीदारों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग अपने वाहनों से खरीदारी के लिए शहर में आ रहे हैं। जिससे शहर में सभी जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। एसपी ने सख्त रूख अख्तियार किया तो जाम से निजात दिलाने को मंगलवार की दोपहर को ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतरी। वन-वे व नो इंट्री का उल्लंघन कर शहर के अंदर जो भी वाहन मिलें पुलिस ने उसका ई-चालान किया। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। टीएसआई कौशल कुमार पाठक ने बताया कि उन्होंने 42 दो पहिया वाहन, 15 चार पहिया वाहन, 10 टोटो व आठ टेंपो का चालान किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News