कोरोना जंग: स्वच्छता कर्मियों का किया गया सार्वजनिक सम्मान

Update: 2020-05-19 12:12 GMT


वाराणसी

कोरोना महामारी के दौरान लाक डाउन के चलते जहां लोग घरों में सुरक्षा के कामना में सहमे हुए थे, वही ये नगर निगम में नियुक्त स्वच्छताकर्मी गली, मुहल्लों व सड़कों को साफ रखने चूना या अन्य केमिकल के छिड़काव उन्हें सेनेटाइज की जिम्मेदारी सामान्य दिनों की तरह निभाते दिखाई दिए ।

उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मंगलवार को वाराणसी शहर के चौकाघाट क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों का सार्वजनिक सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाले पांच स्वच्छता कर्मियों में से तीन मुस्लिम भाई रहें जिन्होंने ने लगातार क्षेत्र के गली मोहल्ले की सफाई को बड़ी जिम्मेदारी से करते रहे।

इस सम्मान का आयोजन प्रबुध्द चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० राकेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया और इस मौके पर जनमित्र न्यास ट्रस्टी श्रुति नागवंशी, पीवीसीएचआर के सीईओ डा० लेनिन रघुवंशी को भी शामिल किया जिनके द्वारा उन्हें पांच-पांच मास्क दिया गया। स्वच्छताकर्मी मोहनलाल, रेखा देवी, कामिल, जलाल सभी को सम्मान पूर्वक माला पहनाकर अंगवस्त्र, मास्क और खाद्य सामग्री भेंट कर किया गया। वहीं रेखा देवी को साड़ी भी दिया गया इस गौरवशाली पल में सिध्दार्थ रंजन त्रिपाठी, ऋषभ त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, रमाशंकर गुप्ता, अंकित गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह(पप्पू) एवं क्षेत्रीय नागरिकगण शारीरिक रूप से दो गज की दूरी बनाते हुए उपस्थित रहकर ताली बजाकर कृतज्ञता व्यक्त किया, यहां उपस्थित नागरिकों ने हाथों को सेनेटाइजर करके स्वच्छता कर्मियों पर पुष्पवर्षा किया। अंत मे प0 राकेश रंजन ने कृतज्ञता के भावों से आभार व्यक्त करते हुए कहाकि जंहा देश में कई लोग हिन्दू मुस्लिम का राग अलापते रहे वहीं आपलोगों ने इन सबसे आपस मे मिलकर गन्दगी को साफ करके हमें स्वच्छ और सुरक्षित महसूस कराया हम न केवल आपके आभारी हैं बल्कि देश के सभी स्वच्छता कर्मियों के प्रति बहुत आभारी हैं।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Similar News