पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर पर लगी गोली

Update: 2020-03-14 05:03 GMT

लखनऊ, । उत्‍तर प्रदेश में कमिश्‍नर सिस्‍टेम लागू हो चुका है। एक के बाद एक पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है। इसी कड़ी में शु‍क्रवार देर रात राजधानी की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और दबोचा गया। वहीं, एक बदमाश गोलियां बरसाता हुआ भागने में कामयाब हो गया।

ये है पूरा मामला

मामला आलमबाग थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली की हाल में ही जेल से छूटा चेन व पर्स लूट का आरोपित हामिद अपने साथी के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। पुलिस ने उससे पहले ही धावा बोल दिया। खुद को पुलिस से घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपित हामिद के पैर पर लगी और वह वहीं गिर गया। इतने में पुलिस उसे पकड़ने भागी कि दूसरा आरोपित गोलियां बरसाते हुए भाग निकला। पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

7 मार्च को भी हुई मुठभेड़

बता दें, बीते 7 मार्च की देर रात भी लखनऊ पुलिस और दो लुटेरों के बीच सरोजनी नगर व बंथरा बार्डर स्थित बिजनौर रोड पर गुलाब खेड़ा गांव में मुठभेड़ हुई थी। शातिर लुटेरे अमन शर्मा और शुभम रावत सरोजिनी नगर इलाके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। तभी गश्‍त कर रही पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। बंथरा और सरोजिनी नगर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी थी। घटना में दो सब इंस्‍पेक्‍टर भी जख्‍मी हुए थे।   

Similar News