बिलारी। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

Update: 2025-08-02 14:10 GMT

बिलारी (मुरादाबाद)। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को तहसील बिलारी के ग्राम पीपली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, छात्रावास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी अनुज सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण प्रस्तावित है। यहां पर शिक्षा-सत्र शुरु हो गया है। डीएम ने बताया छोटी मोटी कमियाँ हैं उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया यहाँ 541 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और एक अच्छा शैक्षिक सत्र विद्यालय में चल रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र ने बताया यहां विद्यार्थियों के लिए भोजन चिकित्सा आदि का समुचित प्रबंध है। पुस्तकालय प्रयोगशाला आदि समस्त शिक्षण सामग्री मौजूद है चिकित्सा कर्मी नियमित रूप से भी यहां रहते हैं और समस्या बड़ी होने पर वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते हैं वहां से भी सप्ताह में दो बार स्वास्थ्य टीम आकर बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण करती है। यहां बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य कर्मी और एक कंपाउंडर नियुक्त है। सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी निर्माणाधीनधीन है कक्षा 6 और 9 में प्रवेश जारी हैं। 6 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा इस विद्यालय का लोकार्पण प्रस्तावित है, अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री गुलाब चन्द्र, एसडीएम विनय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राजीव कुमार, ब सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वारिस पाशा बिलारी

Similar News