9 मार्च होली की पूर्व संध्या पर हुई घटना पर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई, घटना कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज, चौकी ,के क्षेत्र, आवास विकास कॉलोनी, महादेव झारखंडी, कूड़ाघाट का है,।
घटना से जुड़ा वीडियो, और बेबस महिला का आरोप पत्र संलग्न है।
घटना के समय महिला और उसकी पुत्री ही घर पर थी । पूरा परिवार आज भी आतंकित है, पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की की गई, न ही बेबस ,लाचार माता और पुत्री को कोई सुरक्षा दी गई। जबकि वीडियो में स्पष्ट रूप से आरोपितों ने अबला महिला के साथ अभद्र भाषा, टिप्पणी का प्रयोग करते हुए, जान से मारने की धमकी भी दी है।