बुंदेलखंड क्षेत्र की विरासत को विदेशियों ने सहेजा:विश्व विरासत की सूची में राम राजा की तपोभूमि ओरछा

Update: 2020-03-13 14:15 GMT

धनंजय सिंह 

बुंदेलखंड के राम राजा सरकार की तपोभूमि ओरछा शहर में बुंदेला राजवंश के अनूठे वास्तुशिल्प को यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में जगह दी हैं l भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस सूची में शामिल करने का प्रस्ताव यूनेस्को को बीटी 3 माह पूर्व भेजा था l नियम के मुताबिक यूनेस्को ने विश्व विरासत का हिस्सा बनने के लिए किसी भी विरासत या ऐतिहासिक धरोहर को पहले संभावित सूची में रखा जाता है l संभावित सूची में जगह मिलने के बाद यूनेस्को को एक अन्य प्रस्ताव भेजा जाता है l ओरछा बेतवा नदी के किनारे बसा है और यह मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ जिले से करीब 80 किमी दूर स्थित है I फूड चाकू बुंदेला राजवंश के राजा रूद्र प्रताप ने 16वीं भी शताब्दी में बसाया था l यह प्राचीन शहर चतुर्भुज मंदिर, ओरछा का किला, राजा महल सहित अन्य चीजों के लिए मशहूर हैं l

Similar News