बिलारी। नगर के मुरादाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया और सभी को गले मिलकर होली की बधाई दी। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बोलते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह में सभी का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि पूरे साल में एक दूसरे के साथ दूरियों को मिटाने का यह पर्व है। इसी मौके पर एक दूसरे से गले मिलकर सभी शिकायतों को भूल कर जीवन को सफल बनाया जाता है। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार यादव ने सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में होली पर्व की बधाई दी। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षाविद डॉ राकेश रफीक, प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार चुग, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, गज राम सिंह बाल्मीकि, नदीम फारुकी, असरार अहमद अंसारी, सभासद देवेश शर्मा, शरद चंद अग्रवाल, ग्राम प्रधान अनीश अहमद, चेतन चौधरी, फारुक सैफी, वासिक अंसारी, राहुल यादव, विकास यादव, शिशुपाल यादव, गजेंद्र यादव आदि सहित सभी वर्गों के अनेक लोग मौजूद रहे।
..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद