सीएम योगी ने कोरोना वायरस को लेकर बुलाई बैठक, स्कूल-कॉलेज बंद करने पर हो सकता है विचार
लखनऊ. कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक बुलाई है. सीएम आवास पर बुलाई गई बैठक के दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाहॉल को बंद करने पर विचार हो सकता है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मीडिया बुलेटिन जारी किया था. इसमें दिए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं. बता दें एक दिन पहले 11 मार्च तक 9 टेस्ट पॉजिटिव निकले थे. गुरुवार को 2 की संख्या और बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार अब तक आगरा में 7, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 1 और लखनऊ में 1 मरीज़ में कोरोना को पुष्टि हुई है.
इसके अलावा लखनऊ में कोरोना के 3 और संदिग्ध भर्ती कराए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 499 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. 73 के टेस्ट का इंतज़ार है. वायरस को लेकर एहतियात की बात करें तो अब तक प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्ट पर 17048 को थर्मल स्कैनिंग हुई है. इसी तरह बॉर्डर भी एहतियात बरती जा रही है. जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर 12 लाख से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है. पुणे और केजीएमयू की लैब में 582 सैंपल के टेस्ट का इंतेज़ार है.