मीरजापुर
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिले के कछवां में त्योहार पर समाजवादी पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कछवां नगर के सभासद संतोष यादव के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें समाजवादी पार्टी के लोग व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिलकर होली के शुभ अवसर की खुशियां बाटी तथा मिष्ठान के साथ-साथ आपस में अबीर गुलाल भी लगाए।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से होली मिलन समारोह के आयोजक पूर्व नगर अध्यक्ष निजाम राईन, सभासद संतोष यादव, पूर्व ब्लाक प्रभारी सौरभ सिंह तथा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी मझवां विधानसभा रोहित शुक्ला लल्लू, आनंद त्रिपाठी,विपिन मिश्रा, श्याम मोहन यादव, श्यामसुंदर सोनकर के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया।
रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर