फ़िल्म कलाकार डॉ रति शंकर त्रिपाठी ने उत्तर रामायण की प्रस्तुति से बांधा समाँ

Update: 2020-02-08 06:01 GMT

मिर्जापुर

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में दिशा 2020 अंतर संकाय युवा महोत्सव के आयोजन में गुरुवार को डॉ कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया था। शुक्रवार को दिशा 2020 के महोत्सव में फिल्मी कलाकार डॉ रति शंकर त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुचे। डॉ रति शंकर त्रिपाठी जो राष्ट्रीय नाटक समिति में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर सभी को अपने कला के माध्यम से सबको आकर्षित करते है। डॉ रति शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रामायण नाटक के निर्देशक श्री राम बाली है। इस उत्तर रामायण के प्रस्तुति व्यवस्थापक जगमोहन नेगी है। उत्तर रामायण नाटक की प्रस्तुति में दिखाया गया भगवान रामचन्द्र के ऊपर जिस धोबी ने सवाल खड़े किए थे उसी धोबी की पत्नी अपने पति को बिना बताए दो दिनों के लिए मायके चली गयी थी। तब धोबी ने अपनी पत्नी को अपमानित किया था। जिस पर उसकी पत्नी ने कहा कि एक औरत किसी पुरूष की पत्नी हो सकती है तो किसी की माँ भी हो सकती है किसी बहन भी हो सकती है। जिसको पुरुष समाज स्त्रियों के प्रति भेदभाव करता है। डॉ रति शंकर त्रिपाठी बहुत बड़े फ़िल्म कलाकार है जो ट्वायलेट एक प्रेम कथा,मिर्जापुर वेब सीरीज,बत्ती गुल मीटर चालू, गैंग्स आफ वासेपुर, जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कार्य किया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आचार्य प्रभारी श्रीमती रामादेवी निमन्नपल्ली, छात्र सलाहकार आर एस मिश्रा,मुख्य आरक्षाधिकारी महिपाल चौबे,पत्रकारिता एवं जंसम्प्रेषण के नवीन पांडेय उपस्थित रहे।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Similar News