बिना अनुमति के तीसरी बार महिलाओं ने नो एनआरसी ,नो सीएए सहित के नारे लगाए
आजमगढ़
स्थानीय क्षेत्र के जौहर अली पार्क में बिना अनुमति के तीसरी बार महिलाओं ने नागरिकता संसोधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन मंगलवार की सुबह 11 बजे से शुरु कर दिया है जो की देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने कई तरह की तख्तियां लेकर नारे बाजी की जिसमें नो एनआरसी ,नो सीएए सहित तमाम नारे लगाए। वहीं सूचना मिलने पर एसओ मनोज कुमार सिंह, व एसओ रौनापार राजकुमार सिंह व एसपी यातायात मो0 ताहिर,एसडीएम सगडी, महिला इस्पेक्टर ज्ञानुप्रिया सिंह आदि अधिकारियों ने आंदोलित लोगो को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने किसी की बाते नहीं मानी और.मौके पर छोटे, बड़े बच्चों के साथ वहीँ बैठक बना दी। बताया जा रहा है की इस दौरान एक युवक लाईव टेलीकास्ट कर रहा था जिसे एसओ रौनपार ने रोका तो उक्त युवक खुद को यूट्यूब व फेसबुक का पत्रकार बताने लगा लेकिन जब पत्रकार का आई कार्ड माँगा गया तो डीएल दिखाने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे गाडी पर बैठाकर थाने ले जाने लगी की धरने पर बैठी महिलाओं और इकठ्ठे हुए युवाओं ने घेर कर छुडाने का प्रयास किया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये। अफरातफरी में उक्त युवक फरार भी हो गया। जिसके बाद भारी संख्या में और महिलायें भी धरने पर बैठ गयी और वह लोग प्रशासन से बात करने को तैयार नहीं थी । शाम होते ही महिलाओं की संख्याओं मे इजाफा होता गया । इधर उनके परिजन और रिश्तेदार वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय हो गए। इसके बाद विरोध प्रर्दशन स्थल पर पहुंचे उलेमा कौंसिल के नेता ताहिर मदनी ने धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही थी। मौके पुर्व चेयरमैन आरिफ खां ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलायें नहीं मानी। जिसमे दोनो लोग वापस चले गये लेकिन धरना प्रदर्शन भारी नारेबाजी के साथ जारी रहा।खबर लिखे जाने तक धरना चालू था और पुलिस कप्तान भी मौके पर पंहुच कर लोगों से वार्ता कर रहे थे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़