जिलाधिकारी ने गांव गांव में कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण करने का लेखपालों को दिया निर्देश

Update: 2020-02-04 15:05 GMT

कुल 256 प्रार्थना पत्र में से सिर्फ 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण

रोहनिया-राजातालाब तहसील पर मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा एसएसपी प्रभाकर कुमार चौधरी ने आए हुये लोगों का फरियाद सुना।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने समाधान दिवस के दौरान पिंडरा तहसील के तर्ज पर राजातालाब तहसील के सभी लेखपालों को गांव गांव में जाकर कैंप लगाकर सबके समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

समाधान दिवस के दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष मानसिंह ने सभी लेखपालों को लेकर जिलाधिकारी महोदय से शिकायत करते हुए कहा कि विगत शनिवार को राजातालाब तहसीलदार रवि शंकर यादव के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जंसा थाना क्षेत्र के कुंडलिया गांव में विवादित बंजर भूमि की पैमाइश के लिए गए लेखपालों को गांव के कुछ दबंगों ने दौड़ाकर पीटने के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।तदोपरान्त जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीओ सदर अभिषेक त्रिपाठी को मामले का पूरी तरह से जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।समाधान दिवस के दौरान ज्यादातर लोग जमीन,चकरोड ,नाली, समस्या, आवास समस्या, तथा शौचालय,राशन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, इत्यादि संबंधित कुल 256 प्रार्थना पत्र में से सिर्फ 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण हुआ।

समाधान दिवस में मुख्य रूप से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा उप जिलाधिकारी राजातालाब अमृता सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, सीओ सदर अभिषेक त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी सिंह,राजातालाब तहसीलदार रवि शंकर यादव,नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव,जिला आपूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य,खंड विकास अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित संबंधित हर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Similar News