कांग्रेस को झटका, जनार्दन द्विवेदी के बेटे ने थामा कमल

Update: 2020-02-04 09:19 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने पाला बदल लिया है. समीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली. करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस के संगठन महासचिव रहे जनार्दन द्विवेदी की गिनती सोनिया गांधी के करीबियों में होती है. 30 मार्च 2018 को जनार्दन द्विवेदी को संगठन महासचिव पद से हटाया गया था. खास बात है कि इसका लेटर भी खुद उनके सिग्नेचर से जारी किया गया था. इस विदाई के साथ ही माना जा रहा था कि अब जनार्दन द्विवेदी सक्रिय राजनीति को अलविदा कह देंगे.

Similar News