जिला बालीबाल संघ की बैठक संपन्न

Update: 2020-02-03 17:04 GMT

आजमगढ़

जिला बालीबाल संघ की बैठक सोमवार को नगर के शारदा तिराहा स्थित गरूण होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे आगामी 11 फरवरी को होने वाले राज्य स्तरीय प्राइज मनी बालीबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बावत विस्तार से रूपरेखा तैयार किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक विजेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य स्तरीय प्राइज मनी बालीबाल प्रतियोगिता नगर के मेहता पार्क में आगामी 11 को सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया है और उसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।

सचिव वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कई वर्षो से यह प्रतियोगिता आयोजित किया जाता रहा है, इस बार के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से आयोजन समिति में सचिव वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष योगेन्द्र यादव होंगे वहीं आंगुतकों का स्वागत संरक्षक बिजेन्द्र सिंह को नामित किया गया है। जिनके सहयोग के रूप में बालीबाल खिलाड़ी डा मुतव्विर मुल्क एवं खुशीद अहमद को नामित किया गया। संरक्षक डा0 प्रवेश सिंह ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ियां की प्रतिभा सामने आती है, यही जनपद के खिलाड़ी प्रदेश स्तर के बाद देश का नाम रोशन करते है। अध्यक्षता प्रभुनारायण प्रेमी व संचालन हरिलाल यादव ने किया। इस अवसर पर रामअवध यादव, शशिकांत यादव, रविकांत यादव, अलीमुद्दीन, राकेश सिंह, जयनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News