सपा की मासिक बैठक संपन्न, मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई
वाराणसी, समाजवादी पार्टी के जिला व महानगर कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी पर आज मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव जी, संचालन जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर जी एवं उपस्थित लोगों का आभार महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी ने किया। मासिक बैठक में एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी हेतु होने वाले चुनाव की तैयारी हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी क्रमशः आशुतोष सिन्हा एवं लालबिहारी यादव को चुनाव जिताने का संकल्प लिया गया। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की भी समीक्षा की गई।
जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकतंत्र में संवैधानिक पद पर बैठकर गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। वह कहते हैं कि एनआरसी और सीएए के विरोध करने वालों की बोली का जवाब पुलिस की गोली से दूंगा। मुख्यमंत्री जी यह भूल जाते हैं कि लोकतंत्र में किसी भी बात का विरोध करना या असहमति जताना जनता का संवैधानिक अधिकार है। जिस जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है, कल वही जनता उन्हें कुर्सी से उतार देगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं योगी सरकार ने इतने पाप किए हैं कि इस पाप को गंगा यात्रा से पूण्य में नही बदल सकते हैं। अब इस देश एवं उत्तर प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में इन्हें सत्ता से बेदखल करके ही दम लेगी।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वाराणसी शालिनी यादव ने कहा कि सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी कानून लाकर भारतीय जनता पार्टी इस देश को धर्म के आधार पर विभाजित करके नफरत की राजनीति करना चाहती है। धार्मिक आधार पर कोई भी फैसला लेना इस देश की संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने कहा कि विगत दिनों पेश किया गया बजट देश की आम जनता से एक और छलावा है। इस बजट से ना तो छोटे एवं मध्यम कारोबारियों किसानों, सरकारी कर्मचारियों को कोई फायदा है और ना ही आम जनता के लिए बजट में कुछ है। यह बजट सिर्फ कारपोरेट हाउसों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, प्रदीप जायसवाल, संजय मिश्र, आशुतोष सिन्हा, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, पूजा यादव, रामसिंह यादव, राजेंद्र त्रिवेदी, संतोष यादव बबलू, शिवबली विश्वकर्मा, उमा यादव, रेखा पाल, पूजा सिंह, कमलाकांत प्रजापति, रमापति राजभर, मोहम्मद असलम, सचिन प्रजापति, जियालाल राजभर, इरशाद अहमद, विवेक यादव, अवधेश चमार, शिव प्रसाद गौतम, दिनेश विश्वकर्मा, खुशबुद्दीन एड., जमाल अंसारी, महेंद्र सिंह यादव, देवमुनि सिंह यादव, राहुल श्रीवास्तव, हृदय नारायण गुप्ता, रामकुमार यादव, राम प्रकाश पटेल, राजकुमार राजभर, सुनील सोनकर, रमेश वर्मा, राजकुमार यादव, वसीम अकरम, गुलाब यादव, संजय यादव, छविनाथ पटेल, शिवपूजन राजभर, परितोष यादव, सोमारुद्दीन, वकील अहमद, दिनेश यादव, विनोद शुक्ला, रूपनारायण गोंड़ की प्रमुख उपस्थिति थी।
डॉ.पीयूष यादव
जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी, वाराणसी