दिल्ली की जनता में अखिलेशपति का लोकप्रियता देख मन हर्षित है : पप्पू शाही
मेहदावल के अखिलेश पति त्रिपाठी मॉडल टाउन से दूसरी बार मैदान में
पप्पू शाही के साथ बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे अखिलेशपति के चुनाव प्रचार में
जनता में अखिलेशपति का लोकप्रियता देख मन हर्षित है : पप्पू शाही
हरिहरपुर नगर पंचायत से विकास के राही-पप्पू शाही कहे जाने वाले पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा से चुनाव लड़ रहे अखलेशपति त्रिपाठी के समर्थन में पंहुचकर उनको बल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज यहां की चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशी अखिलेशपति का भारी जन समर्थन देख मन हर्षित हो गया। आमजन में इनकी लोकप्रियता और किये गए विकास कार्य सभी पर भारी पड़ रहा है। इनके चुनाव प्रचार दिन-रात एक कर देने वाले समाजसेवी पप्पू शाही ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि हमारे जनपद के लाल अपना परचम दिल्ली की गलियों में फहराया हुआ है। हम सब आपके साथ है। अखलेश तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।
दिल्ली के आम जनमानस में आप पार्टी का शोर जोरो पर है। हर गरीब, युवा से लेकर ऑटो ड्राइवर तक के जुबा पर बस एक ही नाम, सिर्फ केजरीवाल। यहीं दिल्ली में माडल टाउन विधानसभा क्षेत्र है, यहां से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी से अखिलेश पति त्रिपाठी संतकबीर नगर के मेहदावल के रहने वाले हैं। अखिलेश यहां से तीसरी बार मैदान में हैं। दो बार विधायक रहे। जनता के दिल में इनकी लोकप्रियता इतनी है कि पूरे विधासभा में अपने घरों के सामने लोग माला लेकर अखिलेश पति त्रिपाठी के स्वागत में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। टाउन हॉल विधान सभा क्षेत्र में लोगों का जगह-जगह जुलूस में भारी समर्थन और प्यार देखने को मिल रहा है। इनके पर प्रचार के लिए पद यात्रा में शामिल चेहरे अपनी पूरी ताकत जीत के लिए लगा रहे हैं। इनमें से कुछ को तो यह भी पता नहीं, यह गली किस ओर मुड़ेगी। खैर, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। यही लोग दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ताकत हैं। इनमें से कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनके खेतों मे गेहूं में खाद डालनी हैं, जो नौकरी पेशा हैं. वे ऑफिस से बहाने बनाकर छुट्टी पर आए हैं।ये लोग बगैर किसी स्वार्थ के प्रचार कर रहे हैं। जनता का समर्थन देख लोगों के मन हर्षित हो जा रहा है।