मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक अभयुक्त को चोरी की स्विफ्ट डिजायर व दो बाइक के साथ गिरफ्तार

Update: 2020-02-03 12:58 GMT

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पे आईपी माल मुगलसराय के पास से एक अभयुक्त को चोरी की स्विफ्ट डिजायर व दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। है ये स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को मध्यप्रदेश से चुराया गया है। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। आप को बतादे की मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ एक अभियुक्त आइपी मुगलसराय के पास खड़ा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को धरदबोचा तथा और कोतवाली लाकर गाड़ी की तलासी ली गयी व जांच किया गया तो गाड़ी का नंबर प्लेट बदला हुआ मिला। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुन्ना खान निवासी सहदलपुर थाना मलावल, जिला एटा बताया और उसने बताया कि यह वाहन को हनुमना मध्यप्रदेश से चोरी किया। है वही अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

रन्धा सिंह चन्दौली

Similar News