678 कछुए के साथ दो तस्कर को वन विभाग व एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

Update: 2020-02-03 12:00 GMT

खबर यूपी के चंदौली जनपद से जहां वन विभाग व वाराणसी एसटीएफ की टीम ने ट्रक में लदे 678 कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। बतादे की चन्दौली के सैयदराजा थाना अंतर्गत बिहार बार्डर पर नौबतपुर के पास रविवार की रात मुखबिर के सूचना पे वन विभाग व एसटीएफ वाराणसी की टीम ने चेकिंग कर एक ट्रक को पकड़ लिया। तथा एसटीएफ की टीम द्वारा ट्रक की तलासी ली गयी तो ट्रक के आधे हिस्से में दवाई रखी गई है, वही ट्रक के आधे हिस्से में 20 बोरी में कछुओं को छिपाकर रखा गया। मोके से दो लोगो स्थानीय थाने लाकर पूछ ताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि ये कछुओं को कानपुर से बिहार लेकर जा रहे थे। और चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों व कछुवे समेत ट्रक

को सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार राय के अनुसार एसटीएफ ने ट्रक को अपने कब्जे लेकर वाराणसी चली गई। जहां अगली कार्यवाही की जा रही है।

रन्धा सिंह चन्दौली

Similar News