पिंडरा का शबरी आश्रम योजना को पूरे प्रदेश में लागू करूंगा-- मोती सिंह

Update: 2020-02-03 11:46 GMT

एक करोड़ रुपये की लागत से बने शबरी आश्रम व शौचालय का किया लोकार्पण

वाराणसी/पिंडरा

ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रसाद उर्फ मोती सिंह ने कहाकि पिंडरा विस् के मानी व कठिराव में शबरी आश्रम (क्लस्टर मॉडल) को पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में लागू किया जाएगा।जिससे सामूहिक रूप से असहाय लोगों को आवास के साथ अन्य सुबिधाये मुहैया कराई जा सके। गरीब तबके के लोगों को बेहतर जीवन यापन व मूलभूत सुविधाओं से अच्छादित करने का सरकार अपनी संकल्प को पूरे करने को अग्रसर है।

उक्त बातें सोमवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के मानी व कठिराव गांव में क्रमश मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने शबरी आश्रम (क्लस्टरआवास) के लोकार्पण के दौरान आयोजित समारोह के दौरान कही। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहाकि बनारस जिले के अधिकारियों के आपसी तालमेल से जिस क्लस्टर योजना के तहत एक छत के नीचे आवास, पंचवटी, शुद्ध पेयजल, सामूहिक अत्याधुनिक शौचालय व आंगनवाड़ी केंद्र बनाया गया वह एक मॉडल बन गया है। जिसे पूरे प्रदेश में लागू करूंगा। जिससे स्वच्छता की परिकल्पना पूर्ण होने के साथ उन्हें हर सुबिधाये मिल सके। इस दौरान उन्होंने मंच से मनरेगा पार्क, व पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक परिसर में एक अत्याधुनिक मीटिंग हाल के निर्माण के लिए बनवाने की घोषणा की। उन्होने कहाकि प्रदेश सरकार की संकल्पना आज पूरी होती दिख रही है। समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को आवास दिलाना वास्तव में एक नेक काम है। सरकार इनके विकास के लिए तत्पर है।

उन्होंने शबरी आश्रम को देखने के बाद दोनों गांवो के ग्राम प्रधान, बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख को प्रदेश स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की।

वही विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि आज क्षेत्र की जनता के लिये सौभाग्यशाली दिन है कि विभाग के मुखिया क्षेत्र के मुसहर जाति को आवास की चाभी सौंपने का काम किया।

समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह स्वागत बीडीओ बीके जॉयसवाल व आराधना त्रिपाठी व संचालन डॉ जेपी दुबे व दीपक सिंह ने किया। वही ग्राम सभा की तरफ से मानी ग्राम प्रधान सुभाष राम व कठिराव में ग्राम प्रधान हैदर अली शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मानी में 11 मुख्यमंत्री आवास, कठिराव में 20 आवास, व पंचवटी वाटिका, सुलभ शौचालय का लोकार्पण, 34 मुख्यमंत्री आवास के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास व पौधरोपण किया गया। इस दौरान एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने पुष्प देकर मंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, जिला महामंत्री प्रह्लाद गुप्ता, पवन सिंह, संतोष सिंह, शैलेश पांडेय, संदीप सिंह, दिलीप सिंह, हौसिला पांडेय,मनीष पाठक, बबलू मिश्र, अनिल सिंह, रामाश्रय सिंह, विपिन राय , अभिषेक राजपूत, संतलाल यादव व शुभम जायसवाल समेत दर्ज़नो गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनरेगा पार्क का होगा विकास

लोकार्पण समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने शबरी आश्रम के पास मनरेगा पार्क विकसित करने की घोषणा की। जिसके तहत गंगा तालाब , खेलकुद का मैदान, पाथ वे व पंचायत भवन बनेगा। जिससे एक छत के नीचे सभी का विकास होगा।

ग्राम प्रधानों ने मंत्री को सौंपा पत्रक

समारोह के दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कैबिनेट मंत्री को सरकारी कार्यो के निकलने वाले टेंडर में बाजार भाव से कम दर पर ईंट , सीमेंट व गिट्टी का रेट होने से विकास कार्य मे आने वाले परेशानियों से अवगत पत्रक के माध्यम से करवाते हुए तत्काल प्रभाव से बाजार भाव से रेट निर्धारित करने की मांग की। इसपर उन्होंने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान संजय पांडेय, सुधीर सिंह, संजय जायसवाल, हैदर अली शास्त्री, सुभाष राम, बबलू मिश्र, अनिल चौबे, अतुल रावत,दिलीप सिंह समेत ग्राम प्रधान रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News