कड़कड़डूमा में बोले मोदी- दिल्ली के मन में क्या है, बताने की जरूरत नहीं

Update: 2020-02-03 10:36 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़कड़डूमा पहुंच गए हैं. पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी की ये पहली रैली है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का मन क्या है ये बताने की जरूरत नहीं है, साफ-साफ दिख रहा है

कड़कड़डूमा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि एक धरोहर है, ये दिल्ली सबका सत्कार करती है, सबको स्वीकार करती है. पीएम ने कहा कि बंटवारे के बाद आने वाले या फिर दूसरे हिन्दुस्तानी को दिल्ली ने अपने दिल में जगह दी है.

दिल्ली के कड़कड़डूमा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल ने लोगों ने नारा लगवाया. विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रवाद जीतेगा और शाहीन बाग हारेगा.

Similar News