काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी के मकान का ताला तोड़ लाखों के चोरी
वाराणसी
मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ गली रेड जोन मे महंत आवास के आवास का देर रात ताला तोड़कर कर चोरी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी के आदेश के बाद पहुंची क्षेत्रीय पुलिस व जॉंच दल। 22 जनवरी को महंत आवास का एक हिस्सा गिरने के बाद तत्काल एसडीएम ने कमरे मे सामान रखाव कर ताला बंद करवाया था।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी