प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इंद्रावत पांडेय का पुरवा गांव में बम के हमले से एक अधेड़ जख्मी हो गया। घर के सामने टीन शेड में सो रहे अमरनाथ सरोज 55 पुत्र विश्राम सरोज पर रविवार की देर रात करीब दो बजे अज्ञात लोगों ने बम फेंका। हाथ और पैर में बम के छर्रे लगने से वह जख्मी हो गया। अचानक हुए हमले पर अमरनाथ के चीखने-चिल्लाने और बम की आवाज सुनकर घर के अंदर सो गए स्वजन बाहर आए। तब तक हमलावर भाग चुके थे। लहूलुहान हाल में अमरनाथ को देख घरवालों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल यह नहीं पता चल सका कि हमलावर कौन हैं और उन्होंने क्यों हमला किया।