लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को होगा वनडे मैच

Update: 2020-02-03 07:41 GMT

कानपुर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वन डे का सफलतापूर्वक आयोजन कर उत्साहित अखिलेश यादव सरकार ने  लखनऊ को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा देने की घोषणा की थी . राजधानी में शहीद पथ के निकट निजी, सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण को कैबिनेट ने मंगलवार, 3 दिसंबर २०१३ , को हरी झंडी  दी थी 

बाद में प्रदेश की योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल स्टेडियम कर दिया

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मुकाबले की तैयारियां तेज हो गई हैं। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की इस सिलसिले में रविवार को इकाना स्टेडियम में पहली बैठक हुई। इसमें तय हुआ की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

राजधानी में चार अलग-अलग स्थानों पर भी टिकट काउंटर खोले जाएंगे। एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम लखनऊ में कोई एक दिवसीय मुकाबला खेलेगी। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का यह पहला एक दिवसीय मुकाबला होगा।

यूपीसीए और स्टेडियम प्रबंधन इस मैच को चुनौती के रूप में ले रहा है। मेजबानी में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। टिकटों की बिक्री के लिए तीन कंपनियों को बुलाया गया था। इसमें दो रविवार को मिलीं और अपना डेमो दिया। जल्द ही दोनों कंपनियां अपनी विस्तृत योजना बताएंगी। इसके बाद टिकटों की बिक्री के लिए किसी एक कंपनी को अधिकृत किया जाएगा।

कानपुर में हो सकता है टेस्ट मैच

युद्धवीर ने कहा कि कानपुर स्थित ग्रीन पार्क दुनिया के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक है। यूपीसीए पूरी कोशिश में था कि बांग्लादेश व भारत के बीच एक टेस्ट मैच मिले। लेकिन सफलता नहीं मिली। कानपुर में एक टेस्ट मैच होना है। उम्मीद है यह मैच इसी साल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल के कम से कम दो मैचों की मेजबानी इकाना स्टेडियम को मिलेगी। इसके लिए यूपीसीए पूरी ताकत से लगा है।

Similar News