स्वामी दीपांकर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी ट्वीटर पर लोगों ने छेड़ी मुहीम .. #SwamiDipankar_को_सुरक्षा_दो
अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज को टीवी चैनल की डिबेट में भाग लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। शुक्रवार को देवीकुंड स्थित श्री महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद संतों में रोष फैल गया। वहीं पत्र आने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने सतर्कता बरतते हुए मामले की जांच आरंभ कर दी है।
श्री महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम के गेट पर शुक्रवार की सुबह धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। जिसे देख आश्रम में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। स्वामी दीपांकर महाराज को संबोधित पत्र में कहा गया कि दीपांकर तुझे मना किया था टीवी पर बोलने से पर तेरी समझ में नहीं आ रहा है। बहुत धर्म राष्ट्र-राष्ट्र करता है अब तू बचेगा नहीं। स्वामी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कोतवाल कुलदीप सिंह ने आश्रम पहुंचकर संतों से मामले की जानकारी ली। वहीं आश्रम के गेट पर पत्र चस्पा करने से साधु संतों में रोष फैल गया। आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आश्रम में कोई व्यक्ति धमकी भरा पत्र डाल गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। सीओ अजेय शर्मा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जबकि मेला कोतवाली प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस मेला परिसर में लगे सीसी कैमरे से यह छानबीन कर रही है कि बृहस्पतिवार की रात्रि में कौन-कौन व्यक्ति आश्रम की तरफ गए हैं।
हिंदू धर्म को लेकर अपना पक्ष रखते हैं दीपांकर
अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज ज्यादातर दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन अक्सर देवबंद में वह अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से रिश्ता होने के कारण आते रहते हैं। अयोध्या विवाद में टीवी चैनल पर चली डिबेट के अलावा वह अक्सर अन्य हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म पर आयोजित होने वाले टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं। अयोध्या विवाद समेत कई मुद्दों पर टीवी चैनलों पर स्वामी दीपांकर हिंदू धर्म को लेकर अपना पक्ष रखते आए हैं।
पिछले साल भर में 9 बड़े सन्तो की हत्या हो चुकी है ,मगर सरकार के कानों पर जूं नही रेंग रही,क्या कमलेश तिवारी जैसी घटना का इंतजार कर रहे हैं 🤔#SwamiDipankar_को_सुरक्षा_दो
— Vivek Mishra (@PrayagrajWale) February 3, 2020
कमलेश तिवारी की हत्या
— Arun Yadav (@beingarun28) February 3, 2020
और फिर रणजीत बच्चन
अब बताओ इस देश का मुस्लिम डरा हुआ है या हिन्दू? इस देश का मुस्लिम असुरक्षित है हिन्दू?@swamidipankar जी को भी जान से मारने की धमकी दी गयी है । @Uppolice @HMOIndia
स्वामी दीपांकर को सुरक्षा दी जाए 🙏#SwamiDipankar_को_सुरक्षा_दो
स्वामी दीपांकर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी। गहरी साजिश हिंदू धर्म गुरुओं के खिलाफ
— अनुज बाजपेई (@Real_Anuj) February 3, 2020
सरकार ध्यान दे।#SwamiDipankar_को_सुरक्षा_दो