ग्राम न्यायालय की स्थापना को तहसील पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

Update: 2020-01-29 11:31 GMT

बिलारी। ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं बैठक करके रणनीति भी बनाई। बाद में एसडीएम बिलारी को ज्ञापन भी सौंपा।

बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन के आह्वान पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अधिवक्ताओं ने तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग उठाई। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक ग्राम न्यायालय स्थाई रूप से नहीं बन जाता। तब तक ग्राम न्यायालय की वैकल्पिक व्यवस्था अधिवक्ता कक्ष में की जाए। वहीं अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि बुआपुर नत्थू गांव में ग्राम समाज की काफी जगह पड़ी हुई है। जहां ग्राम न्यायालय बन सकता है । इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया । प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से बार अध्यक्ष आफाक हुसैन, पूर्व बार अध्यक्ष राम कुमार सिंह यादव,कमाल अकबर एडवोकेट ,अनवार हुसैन, विजय वीर सिंह, आशीष शर्मा, जबर सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रमोद शर्मा ,चौधरी विनय कुमार, नवाब हुसैन, के पी सिंह, भारत सिंह यादव, सुनील कुमार ,शराफत हुसैन आदि सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News