कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी सतर्कता

Update: 2020-01-29 11:04 GMT

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संक्रामक रोग कक्ष की स्थिति का लिया जायजा

बिलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मुरादाबाद से आए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य केंद्र में संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष की स्थिति को देखा साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता को विशेष कक्ष में आवश्यक दवाइयां भी रखने के निर्देश दिए साथ ही यदि स्वास्थ्य केंद्र पर कोई केरोना वायरस संक्रमित रोग से ग्रस्त होने की आशंका होने पर तत्काल जिला अस्पताल को सूचित करें उन्होंने इस प्रकार रोगों से बचाव को लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा उन्होंने कहा कि खांसते या छिकते समय मुंह पर रुमाल जरूरत रखें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेहरे पर मास्क लगाकर जाएं, लोगों से हाथ मिलाने के बाद हाथ अवश्य धोएं, इस प्रकार के संक्रमित रोगी के साथ रहने पर सावधानी बरतें उन्होंने बताया कि भारत में अभी इस वायरस से ग्रस्त कोई रोगी नहीं मिला है लेकिन पड़ोसी देश चीन से यात्रियों के आवागमन को लेकर भारत में भी इस वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुरादाबाद जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र कि कई स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News