वाराणसी
दूसरे दिन भी चोरों ने खंगाला घर को
बक्से का ताला तोड़ नगद सहित लाखों का माल उड़ाया
रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव का मामला
रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव में बीती रात एक घर को चोरों बनाया निशाना । लाखों का माल किया पार ।
बताया जाता है कि दरेखु गांव विजय हिटलर जो बसपा के नेता है। परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में गये हुए थे ।चोरो ने घर मे घुसकर मुँह बाधे हुए घर के बाहर लगे बल्ब निकालकर घर के सामने के दरवाजा का ताला तोड़कर घर मे घुसे अंदर के कमरे का ताला तोड़कर बक्से के ताला तोड़ उसमे रखे 55000 हजार नगद,बक्से में रखे जेवरात मंगलसूत्र , एक सोने की चैन , बिछुवा , दो जोड़ी पायल , दो अगुठी , कुछ चाँदी का सामान उड़ा ले गए । जब परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम से घर पहुँचे तो देखे की मेंन दरवाजा का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर गए तो देखा कि कमरे से बक्सा गायब पड़ा हुआ था ।टूटा हुआ बक्सा बगल में खेत मे टूटा हुआ पाया गया । परिवार के लोगो ने पड़ोस में लगे कैमरे में देखा तो दो तीन सख्या में चोर मुह बाधे घटना को अंजाम दे रहे थे । व कमरे में बल्ब निकालते देखे गए । तब तक पूरे घर मे अंधेरा छा गया । परिवार के लोगो ने चोरी की घटना के विषय मे रोहनिया पुलिस को सूचना दी । मौके पर रोहनिया पुलिस पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी।
रिपोर्टर:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी