चंदौली में चार वाहनों की टक्कर, हादसें में पीएसी जवान की मौत, आधा दर्जन घायल
चंदौली
सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप बुधवार की सुबह रूट डायवर्जन पार करते समय तीन ट्रक आपस मे टकरा गए। पीएसी के ट्रक से वाहनों की टक्कर हुई। इसमें एक पीएसी जवान की मौत हो गयी। जबकि सात जवान घायल हो गए। चार की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। जिला जज गौरव श्रीवास्तव और एसपी हेमंत कुटियाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
नवीन कृषि मंडी से पीएसी जवानों का ट्रक न्यायालय में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। ट्रक में 8 जवान सवार थे। ट्रक जैसे ही फुटिया गांव के समीप पहुंचा तभी रूट डायवर्जन के समीप दो ट्रक पार कर रहे थे। पीएसी का ट्रक दोनों ट्रकों से टकरा गया। वहीं समीप खड़ी स्कार्पियो भी इसकी चपेट में आ गयी। घटना के बाद कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में कई एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल पीएसी जवानों को एम्बुलेंस में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। एक जवान की अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि सात अन्य घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायलो में ज्यादातर पीएसी के जवान बताये गये। घायल जवानों में 36 वीं बटालियन के जो जवान है उनका नाम
1- सुनील कुमार सिंह 45 वर्ष
2- प्रकाश राय 50 वर्ष
3- रिशीदेव गुप्ता 47 वर्ष
4- हेमचंद्र यादव 58 वर्ष
5- पुनीत कुमार सिंह 24 वर्ष
6- संजीव कुमार 42 वर्ष
जिस जवान की मौत हुई है उसका नाम लक्ष्मण राम 55 वर्ष बताई जार ही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज कर अगली कार्यवाही में जुटी।
रंधा सिंह चंदौली