भारत बंद को देखते हुए डीआईजी आजमगढ़ मंडल पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का भ्रमण #भारत_बंद_नहीं_होगा

Update: 2020-01-29 07:24 GMT

चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स आरपीएससी को तैनात कर दिया गया है । और पूरे जिले में धारा 144 लागू है उसको देखते हुए कोई भी एक जगह खड़ा नहीं हो सकता है । पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश उसी को देखते हुए आज डीआईजी आजमगढ़ मंडल एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा शहर का किया गया भ्रमण जगह-जगह पॉइंट को किया गया चेकआजमगढ़ बहुजन क्रांति मोर्चा के आवाहन पर सी ए ए एनआरसी ईवीएम के विरोध में 29 जनवरी भारत बंद के मध्य नजर नगर नगर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात सुरक्षा की दृष्टि से डीआईजी रेंज श्री सुभाष चंद दुबे जी ने नगर में किया भ्रमण ।

 

रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़

Full View

Similar News