पुलिस और भारत बंद समर्थकों के बीच झड़प, पूर्वांचल में भारत बंद बेअसर, पुलिस ने धरना प्रदर्शन पर दिखाई सख्‍ती #भारत_बंद_नहीं_होगा

Update: 2020-01-29 06:58 GMT

पूर्वांचल में सीएए के विरोध में भारत बंद को लेकर प्रशासन और प्रदर्शनकारी कई जगहों पर आमने सामने आ गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सभी काे वापस लौटाते हुए कानून व्‍यवस्‍था का हवाला भी दिया। इस दौरान मऊ और आजमगढ़ आदि जिलों के मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार बंदी रही और कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन में भी हिस्‍सा लिया।

बुधवार को मऊ में सीएए के विरोध में भारत बंद को सफल बनाने के लिए समर्थकों द्वारा कस्बे के नयापुरा मोहल्ले में जलूस निकालने पर पुलिस ने रोक दिय। इस दौरान पुलिस और भारत बंद समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने जुलूस की अगुवाई कर रहे एक व्यक्ति को इस दौरान गिरफतार कर लिया और बैनर व तख्तियां छीन ली। वहीं सुरक्षा कारणों से मौके पर एसओ, सीओ घोसी और पुलिस बल के जवानों की तैनात कर दी गई है। वहीं सुरक्षा कारणों से पूर्वांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ा दी गई है।

Similar News