माखी काण्ड से जुड़ी बड़ी खबर पीड़िता के वकील को वापस लखनऊ के लोहिया अस्पताल किया गया भर्ती
लखनऊ
उन्नाव माखी रेप कांड प्रकरण मामला रायबरेली मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़िता के वकील को एम्स से किया गया था वापस रिफर लखनऊ के लोहिया अस्पताल किया गया भर्ती जहां सी आर पी एफ के कड़े सुरक्षा घेरे में वकील का होगा इलाज वकील अभी भी है कोमा में, वकील को डिस्चार्ज कराने पहुचे उन्नाव सी एम ओ के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम उन्नाव से एम्बुलेंस लेकर गई थी दिल्ली जहाँ से कागजी लिखा पढ़ी के बाद लाया गया लखनऊ अब लखनऊ में ही होगा इलाज
वकील के परिवार की मांग पर न्यायालय ने दिए थे निर्देश
एयर लिफ्ट कराने की दी सलाह