साढ़े चार सौ पेटी अवैध शराब बरामद, वाहन छोड़ चालक व खलासी फरार

Update: 2020-01-28 16:08 GMT

आजमगढ़

रानी की सराय थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर डीसीएम पर लदी साढ़े चार सौ पेटी अवैध शराब बरामद किया। इस बीच वाहन छोड़ चालक व खलासी फरार हो गए। बरामद शराब की कीमत दस लाख से अधिक बताई जा रही है।

थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर केशव प्रसाद द्विवेदी सहयोगी पुलिसर्किमयों के साथ चेकपोस्ट के पास वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि फरिहां की ओर से दुर्घटना कर एक डीसीएम भाग रही है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर सक्रिय हुए तो कुछ देर बाद तेज रफ्तार से आती हुई डीसीएम दिखी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर डीसीएम ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इस पर दो अन्य युवक भी डीसीएम का पीछा करने लगे तो खलीलाबाद के पास वाहन छोड़ चालक व खलासी भाग गए। तलाशी लेने पर पुलिस ने उस पर लदी 450 पेटी में 21 हजार 6 सौ शीशी अवैध शराब बरामद किया। इंस्पेक्टर का कहना है कि शराब क्रेजी रोमियो ब्रांड की है, जो अरुणांचल प्रदेश में ही विक्री के लिए वैध है। डीसीएम भी हरियाणा की है। उनका कहना है कि अरुणांचल से तस्करी कर उक्त शराब की खेप जिले में आ रही थी। आबकारी विभाग के विजय कुमार सिटी इंस्पेक्टर ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News