बिलारी। नगर के मोहल्ला हर्षनगर अब्दुल्ला बाड़ा मैं सड़क निर्माण के बाद सूचना लिखे बोर्ड के गिरने के बाद उसमें दबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।आसपास के लोग इलाज के लिए सीएचसी लेकर आए। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार में मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।
बिलारी के मोहल्ला हर्ष नगर अब्दुल्ला बाड़ा में सर्वेश देवी अपने दो बच्चे 8 साल के प्रिंस व 12 साल के अनिल के साथ रहती है। उसकी शादी तुरखेड़ा निवासी चंद्रपाल सिंह के साथ हुई थी। वह काफी समय से अपने मायके में रह रही थी। शाम करीब 7 बजे उसका 8 वर्षीय बेटा प्रिंस नगर पालिका द्वारा लगाए गए एक सूचना बोर्ड के पास जाकर खड़ा हुआ। इसी बीच पूरा सीमेंटेड बोर्ड बालक प्रिंस के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे बालक दब गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बालक को बोर्ड के नीचे से निकाला और मलबे को हटाया। बालक को सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद में सर्वेश देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।..
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद