टेनिस बॉल क्रिकेट स्पोर्ट ओलंपियाड में एसबीएस की टीम दूसरे स्थान पर

Update: 2020-01-28 16:04 GMT

बिलारी। एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथीपुर के बच्चों ने सत्ताईस जनवरी को द आर्यन्स जोया अमरोहा में खेले गए तीसरे इंडिया इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट स्पोर्ट ओलंपियाड में दूसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के पीटीआई यशवीर सिंह ने बताया कि इस मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी चौदह साल से कम उम्र के थे। इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की बारह टीमों ने भागीदारी की, मुरादाबाद जिले से एसबीएस स्कूल की टीम ने ही प्रतिभाग किया था। टीम के कैप्टन सातविक, रोहन राज, ऋतिक, अभय ,हर्ष सैनी लक्ष्य यादव आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया था। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और रनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा ट्रॉफी दी गई। टीम के लौटने पर स्कूल प्रबंधक राजीव सहाय तथा प्रधानचार्य गुलराना सिद्दीकी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।.

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News