पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की का अपहरण होने की घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. मंगलवार को पाक उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया गया और सख्त डिमार्च जारी किया. भारत ने 26 जनवरी को थारपारकर सिंध प्रांत में माता रानी भटियाणी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई. 24 वर्षीय भारती बाई की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी. हालांकि, पहले ही कुछ अज्ञात हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच युवती को किडनैप कर लिया. युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवाकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कर दी गई.