'क्या बात है ओपन माइक' का आयोजन 2 फरबरी को

Update: 2020-01-28 14:35 GMT

इटावा । जनपद में पहली बार में प्रतिभाओं को खुला मंच देने के लियें " क्या बात है ओपन माइक" का आयोजन दिन 2 फरवरी को एच एन पब्लिक स्कूल इटावा में होने जा रहा है जिसमे कई प्रकार के प्रतिभाओं का मंचन होगा जैसे शायरी,पोएट्री सिंगिंग,डांसिंग,रैपिंग, मिमिक्री, इंस्ट्रूमेंटल आदि ।

इस ओपन शो में दिल्ली कानपुर बरेली जैसे बड़े बड़े शहरों से प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे है इस शो के संस्थापक रविकांत श्रीवास्तव सह-संस्थापक प्रतीक राजपूत एवं हिमांशु यादव है शो के एंट्री पास रामलीला रोड स्थित हम तुम शॉप बाँके विहारी उत्सव गार्डन के सामने पर उपलब्ध होंगे । 8445938372 पर संपर्क करके एंट्री पास एवं रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी कर सकते है इस प्रेस वार्ता में पवन यादव प्रबंधक एच एन पब्लिक स्कूल, रंजीत सिंह नेल्स फाउंडेशन अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Similar News