युवक को लात मारते एसएचओ का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Update: 2020-01-28 11:13 GMT

चंदौली जिले में मौनी अमावस्या का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को लात मारते हुए दिख रहे हैं, जिस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। तो वहीं प्रकरण की जांच एएसपी को सौंप दी है।



मौनी अमावस्या पर बलुआ घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैठे लोगों को हटाने के दौरान एसएचओ द्वारा एक युवक को लात मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीओ सकलडीहा भी हैं। एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि थानाध्यक्ष को पहले लाइन हाजिर किया था, शुरूआती जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया है।

Similar News