अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक सुभाष पासी ने शहीद के परिजन को दी आर्थिक मदद
देश सेवा मे शहीद पारसनाथ सरोज युवाओं के लिए प्रेरणा:लकी यादव
जौनपुर:-मल्हनी के दुधौली गांव निवासी CRPF के जवान पारसनाथ सरोज 28 जनवरी 2017 को फर्ज का अंजाम देते हुये शहीद हो गये थे आज उनके पैतृक गांव दुधौली जौनपुर मे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूण्यतिथि कार्यक्रम मे पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल टीम,पुण्यतिथि पर याद किये गये शहीद पारसनाथ सरोज.पूण्यतिथि कार्यक्रम मे गाजीपुर के सपा विधायक सुभाष सरोज सपा जौनपुर अध्यक्ष लालबहादुर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव व विधायक मल्हनी श्री पारसनाथ यादव के पुत्र सपा नेता लकी यादव शामिल हुये।
इस अवसर पर अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष व विधायक सुभाष पासी की धर्मपत्नी रीना पासी भी उपस्थित रही।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शहीद की परिजनों के आर्थिक मदद ।
सभी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर विधायक सुभाष पासी जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव राजबहादुर यादव ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया ।
अपने सम्बोधन मे सपा के युवा नेता लकी यादव ने देश के लिए शहीद पारसनाथ सरोज को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया श्री यादव ने कहा देश से बडा कुछ नही । इस अवसर पर सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, सपा नेता आर.बी.यादव,गुलाब,सतवंत सहित तमाम क्षेत्रवासी व सम्मानित जनता उपस्थित रहे।