BJP विधायक के बिगड़े बोल, प्रियंका गांधी पर कसा विवादित तंज

Update: 2020-01-28 05:45 GMT

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सैनी की जुबान फिर फिसल गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचने से पहले बीजेपी विधायक ने (CAA) व (NRC) कानून का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दे डाला. बीजेपी विधायक ने बताया कि एक हमारी प्रियंका बहन जी पत्थरबाजों के घरों में घूम रही हैं उनका हाल चाल जानने के लिए जिन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके थानों में आग लगाई रेल की पटरियां उखाड़ दी. ऐसे लोगों के घरों में घूम रही है और कह रही हैं कि कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को. विधायक यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि में तो प्रियंका को कहना चाहता हूं प्रियंका लाल्ली तू बजा ले जितनी भी ताली ये नरेंद्र मोदी हैं कुर्सी नहीं रहने देगा खाली.

सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बीजेपी विधायक ने कहा कि इसे लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. युवा बिना-सोचे समझे पत्थरबाजी कर रहे हैं. इससे पहले, देवल में भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था. कहा कि यह यात्रा स्वच्छता के लिए है. वे गारंटी देते हैं कि किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, लेकिन जिन लोगों ने अपने घरों में बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानियों को शरण दे रखी है उन पर लठ पड़ेगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिजनौर से गंगा यात्रा (Ganga Yatra) का शुभारंभ किया. पांच दिन तक चलने वाली यह यात्रा दो रूट से निकाली जा रही है.

Similar News