चन्दौली
खबर यूपी के चंदौली जनपद से गंगा यात्रा का 27 जनवरी शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीडीयू नगर के दामोदर दास पोखरा स्थित गंगा यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश राज्य ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने किया। डीडीयू नगर के दामोदरदास पोखरे पर सोमवार को गंगा यात्रा के संबंधित जानकारी के लिए सूचना विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें लोगों से गंगा को अविरल और निर्मल गंगा बनाने में योगदान की बात कहि गई।
प्रदेश राज्य ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा। स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा,गंगा को स्वच्छ रखने में हम सभी को आगे आने की जरूरत है तभी हमारा सपना साकार होगा। इस दौरान गंगा यात्रा प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्यो के चित्रों को जगह जगह लगाया गया। जिसकी सराहना की गयी।
आपको बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर संजीदा है। इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों में एक साथ गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो पूर्वांचल में बलिया और पश्चिमी यूपी के बिजनौर से शुरू हुई। वही चंदौली जनपद में होने वाले गंगा यात्रा की शुरुआत बलुआ घाट से किया गया इस दौरान बलुवा गंगा घाट को फूल माला से सजाया गया। यहा की व्यवस्था गंगा निधि समिति भी जिला प्रशासन का सहयोग कर रही जिससे गंगा यात्रा को सफल किया जा सके.कार्यक्रम को देखते हुवे स्काउट गाइड के बच्चों में भी तरह से गंगा यात्रा को लेकर उत्साह कायम है उत्साहित हैं और स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा गंगा मईया की जय नारो से बलुआ घाट को गुलज़ार किया गया।इसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कई विभागों के स्टाल लगे हुये है
रन्धा सिंह चन्दौली