वाराणसी अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयी हैण्डबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन

Update: 2020-01-27 13:37 GMT


भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2019-20 का अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयी हैण्डबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद्, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में हो रहा हैै। इस प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. टी.एन. सिंह ने कहा कि खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए आपने जो प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। एक खिलाड़ी के रूप में आपसी सहयोग, सद्भावना व विश्वास का होना बहुत जरूरी है। खिलाड़ियों का एक दूसरे पर विश्वास ही खेल में उन्हें संगठित रूप से विजय दिलाता है। यहीं विश्वास उसके सामाजिक जीवन में महती भूमिका निभाते हुए उसे समाज में विश्वसनीय एवं विशिष्ट बनाता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर.पी. सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. साहब लाल मौर्या, वित्त अधिकारी श्री राधेश्याम मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं रिपोर्ट वाचन आयोजन सचिव डाॅ. संतोष कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सैयद दुलारे हुसैन ने किया।

आज पं0 जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगण पर खेले गये तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला ने आर.एम.एल.ए, विश्वविद्यालय फैजाबाद को 35-19 के अन्तर से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया। इस मैच में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के खिलाड़ी रविन्द्र ने सर्वाधिक 06 गोल किये। वहीं इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच मेजबान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी बनाम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने 30-19 के अन्तर से प्रथम स्थान पर कब्जा किया। इस मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के खिलाड़ी विक्रान्त सिंह ने 10 गोल किये। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के लकी रहे वहीं सर्वाधिक गोल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के शुभम सरोज ने किया और इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट प्लेयर) का खिताब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के विक्रान्त सिंह को मिला।

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. चतुर्भुज नाथ तिवारी, डाॅ. संतोष कुमार-आयोजन सचिव, संयुक्त आयोजन सचिव डाॅ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ. सैयद दुलारे हुसैन, डाॅ. राधेश्याम राय, डाॅ. राहुल गुप्ता, कु0 बीना, मीरा यादव, राम लाल, अजय नाथ त्रिपाठी, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, ओंकार नाथ, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार, आलोक यादव, निदा फातमा आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News