विद्यालयों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पिंडरा
वाराणसी/पिंडरा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पिंडरा मनिकण्डन ए0 ने कहाकि विद्यालयी परिवेश को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग में समन्वय स्थापित करना होगा। इसके लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करनी होगी। प्रत्येक शिक्षक व विद्यालय अपडेट हो।
उक्त बातें सोमवार को ब्लॉक सभागार पिंडरा में ग्राम पंचायत व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान कही।
एसडीएम ने कहाकि शिक्षक को शिक्षा के साथ विद्यायलयी व्यवस्था और सुंदरता पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए सफाईकर्मी की तैनाती की गई है। जिस भी विद्यालय में सफाईकर्मी की तैनाती न हो या न पहुचता हो उसकी शिकायत जिला कायाकल्प अनुश्रवण समिति से करनी होगी और जिसपर त्वरित कार्रवाई होगी।
विद्यालयो में साफ सफाई , छोटे मरम्मत व रंगाई-पुताई विद्यालय को मिलने वाली धनराशि से होगी। वही अतिरिक्त कक्षाकक्ष, बाउंडरी वाल, वृहद मरम्मत कार्य व पेयजल की व्यवस्था ग्राम पंचायत के 14वे वित्त से होगी। परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारी दंडित होंगे।
दो सत्र में चले प्रशिक्षण में पहले सत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाई कर्मचारी रहे वही दूसरे सत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विकास विभाग के अधिकारी रहे।
प्रशिक्षण सत्र को एसडीएम के अलावा बीडीओ बी0 के0 जायसवाल, बीईओ अशोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्र , जिला समन्वयक निर्माण अभय सिंह व यूनिसेफ तथा इंडिया एंड्रा के अधिकारी प्रशिक्षक के रूप में रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी