एसडीएम ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Update: 2020-01-27 12:54 GMT

मुरादाबाद बिलारी। एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा जरगांव में ग्राम चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। इसमें तहसीलदार प्रभा सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग के अधिकारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी मुस्तैद रहे। इस दौरान जरगांव में विरासत संबंधी प्रकरणों के संबंध में वार्ता की और खतौनी पढ़कर सुनाई, पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से विचार विमर्श कर उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान आवास हेतु नौ, दिव्यांग पेंशन हेतु एक, विधवा पेंशन के तीन, वृद्धा पेंशन के नौ, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लिए उन्नीस, शौचालय निर्माण हेतु तीन, श्रम योगी सम्मान धन योजना हेतु नौ आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें तत्काल मौके पर ही ऑनलाइन करा दिया गया। पशुपालन विभाग की ओर से गोवंशीय पशुओं में 88, महिषवंशीय पशुओं में 693 पशुओं का टीकाकरण कराया गया है। दस जरूरतमंदों को कंबल दिये गये। जन सामान्य से उनकी समस्याएं पूछीं। जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित को प्रेषित कर दिया गया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News