बिजनौर-बलिया में पांच दिवसीय गंगा यात्रा का शुभारंभ #पावन_गंगा_यात्रा

Update: 2020-01-27 11:41 GMT

पांच दिवसीय गंगा यात्रा बिजनौर और बलिया से शुरू हो गई है। बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया। वहीं, बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में यात्रा को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले संत-महंतों ने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री यहां गंगा घाट पर लगभग 25 मिनट पूजा करने के बाद सभास्थल के लिए रवाना हुए। हरिद्वार, शुक्रताल और बिजनौर के 101 पंडित व तीन गुरुकुल की विदुषी गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भव्य आरती के बाद यात्रा मुजफ्फरनगर में गंगा बैराज पहुंचेगी, जहां रामराज में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गंगा यात्रा को हस्तिनापुर के लिए रवाना हो जाएगी।

वहीं, बहुप्रतीक्षित गंगा यात्रा का उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय भी थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मंगल पांडेय की पवित्र धरती बलिया नमन करती हूं।

गुजरात में एक ही नदी है और यूपी में जहां देखो वहीं नदियां हैं इन्हें बचाना होगा और हमें गंभीर प्रयास करना होगा। हमारे बच्चे बीमारी की चपेट में आने लगे किसी ने ध्यान नहीं दिया। भारत को माता कहते हैं पर बेहद अफसोस की बात है कि उसकी पवित्र भूमि को ही प्रदूषित कर दिया।

हालांकि यह खुशी की बात है कि शहरों का गंदा पानी अब शुद्ध होकर नदियों में जा रहा है। केंद्र सरकार ने नदियों को बचाने का संकल्प लिया है और गंगा यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमामि गंगे व गंगा यात्रा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।

हमें नदियों के महत्व को समझना होगा, क्योंकि ये शुद्ध होंगी, तो आसपास के गांव और शहर का भी विकास होगा। सभी गांव में गंगा मैदान होगा जिससे बच्चों को खेल मैदान मिलेगा। सब मिलकर यात्रा को सफल बनाएं, 1035 गांव शामिल हैं सभी का विकास होगा। ये क्रांतिकारी धरती है यहां के काम हम जहां जाएंगे वहां इसकी चर्चा करेंगे। यात्रा तभी सफल होगी जब सभी लोग इसेस जुड़ेंगे।

आपको बता दें कि दोनों यात्राएं सड़क मार्ग से 1238 और नाव से 150 किमी की दूरी तय करेंगी। गंगा यात्रा के नोडल विभाग जलशक्ति के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को मीडियकर्मियों को बताया कि 27 से 31 जनवरी तक किलने वाली गंगा यात्रा दो रूट से निकाली जाएगी।

पहला बिजनौर से कानपुर और दूसरा बलिया से कानपुर। बिजनौर से कानपुर तक निकलने वाली गंगा यात्रा पहले दिन मेरठ जिले के हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम करेगी। 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे।

29 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल तथा 30 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो खासतौर पर मौजूद रहेंगे।

इसी तरह बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा पहले दिन गाजीपुर मे रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा में 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे।

29 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। 30 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगे। गंगा तट के जिलों के सभी मंत्री यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे।

 

Similar News