अमरोहा : बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, कई घायल

Update: 2020-01-27 07:39 GMT
अमरोहा में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।

अमरोहा जिले के गजरौला में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर बगद नदी के पास डग्गामार बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब चार बजे हसनपुर के मोहल्ला कोर्ट का रहने वाला मोहन डग्गामार बस लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई।

हादसे में पिकअप मे सवार चालक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के थाना भादरा के गांव राखाल निवासी गोपी राम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने आनन-फानन में डिवाइडर तुड़वाकर यातायात चालू करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Similar News